मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया ने बारिश से हुयी फसल नुकसान का लिया जायजा

गुना l प्रदेश के पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग मंत्री श्री महेन्द्र सिंह सिसोदिया द्वारा आज बारिश से हुयी फसल नुकसान का जायजा लिया। मंत्री श्री सिसोदिया द्वारा आज बमौरी विधानसभा के अंतर्गत ग्राम सेंदुआ, शाहपुर, खजूरी,नसीरा आदि प्रभावित ग्रामों का दौरा कर फसल नुकसानी का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने फसल छति का सर्वे शीघ्र करने के निर्देश अधिकारियों को दिये गये।
निरीक्षण के दौरान तहसीलदार गुना ग्रामीण श्री जी.एस. बैरवा, एस.डी.ओ. कृषि श्री संजीव शर्मा, नायब तहसीलदार श्री जे.पी. गौतम, एस.ए.डी.ओ. श्री राकेश माहौर, राजस्व निरीक्षक,पटवारीउपस्थित थे।