13 हजार से ज्यादा लोगों का मेडिकल सर्टिफिकेट बनायेगें सिर्फ़ एक डाक्टर

भोपाल l एक जुलाई से 31 अगस्त तक चलने वाले अमरनाथ यात्रा के लिये यात्रियों के रजिस्ट्रेशन बीते 17 अप्रैल से शुरू हो गये हैं। यात्रियों को रजिस्ट्रेशन के साथ अपना मेडिकल सर्टिफिकेट भी जमा करना हैं, परंतु यह मेडिकल सर्टिफिकेट बनवाने के लिये यात्रियों को बड़ी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है। अभी करीब 13 हजार से ज्यादा लोगों का रजिस्ट्रेशन होना संभावित है। इन यात्रियों को मेडिकल सर्टिफिकेट देने के लिये जय प्रकाश अस्पताल, भोपाल में चार डाॅक्टर अधिकृत हैं, परंतु फिलहाल एक डाॅक्टर ही काम कर रहे हैं। जिन चार डाॅक्टरों को इस कार्य के लिये अधिकृत किया गया है, उनमें से दो डाॅक्टर्स किसी छुटटी या किसी अन्य स्थान पर ड्यूटी पर हैं। एक का तबादला हो गया है। नतीजतन सिर्फ़ एक डाक्टर ही अपनी सेवायें दे रहे हैं। इस वजह से अमरनाथ यात्रा में जाने वाले यात्रीगण परेशान होे रहे हैं। मामले में मप्र मानव अधिकार आयोग ने संज्ञान लेकर सीएमएचओ तथा अधीक्षक, जे.पी. अस्पताल, भोपाल से मामले की जांच कराकर यथाशीघ्र समस्या का समाधान कर एक सप्ताह में प्रतिवेदन मांगा है।