हरदा / कलेक्टर श्री ऋषि गर्ग ने जिले के सहकारी समितियों के प्रबन्धकों की बैठक लेकर उन्हें निर्देश दिये है कि मुख्यमंत्री कृषक ब्याज माफी योजना के सभी पात्र किसानों के आवेदन प्राप्त करें। आवेदन की अंतिम तिथि 18 मई है अतः सभी समिति प्रबन्धक सुनिश्चित करें कि अंतिम तिथि से पूर्व सभी पात्र किसानों के फार्म जमा हो जाए। कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में मंगलवार को आयोजित बैठक में अपर कलेक्टर श्री प्रवीण फुलपगारे और सहायक आयुक्त सहकारिता श्री बासुदेव भदोरिया सहित सहकारिता विभाग व सहकारी बैंक के अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।