मंडी में प्याज 930 रु प्रति क्विंटल से 400 रू प्रति क्विंटल तक बिक रहे
मंदसौर l सचिव, कृषि उपज मंडी समिति मंदसौर द्वारा बताया गया कि समाचार पत्र में प्रकाशित समाचार "प्याज के नहीं मिल रहे सही दाम, फेंक रहे किसान, खा रही गाय" के संबंध में बताया की, मंडी समिति मंदसौर में प्याज की प्रतिदिन 1500 से 1700 बोरी के लगभग आवक हो रही है। जिसमें उच्चतम भाव 930 रू. प्रति क्विं. एवं मॉडल भाव 400 रू. प्रति क्विं. तक अच्छी क्वालिटी के प्याज आज भी बिक रहा है। प्याज की क्वालिटी खराब होने के कारण व्यापारी क्रय करने को भी तैयार नहीं होने की स्थिति में प्याज के न्यूनतम भाव 80 रु. प्रति क्विं. तक भी बिक रहे है एवं अत्यंत खराब क्वालिटी के प्याज होने के कारण व्यापारी उसे क्रय नहीं कर पा रहे है।
मंडी प्रांगण में क्रेता व्यापारियो से चर्चा करने पर बताया गया है कि नासीक में प्याज की पैदावार अच्छी एवं क्वालिटी भी अच्छी होने के कारण तथा मंदसौर, नीमच एवं रतलाम जिले के प्याज की क्वालिटी अच्छी नहीं होने के कारण क्रय केन्द्रो पर मांग कम होने के कारण प्याज के भावों में कमी है।