चमत्कार को नमस्कार : आदिनाथ भगवान की प्रतिमा से निकली जलधारा

सागर l रहली के श्री दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र पटनागंज में विराजे भगवान आदिनाथ की प्रतिमा से जल निकल रहा है। जल निकलने की सूचना मिलते ही मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ जमा हो गई है। यहां आने वाले श्रद्धालुओं का दावा है कि भगवान आदिनाथ की प्रतिमा से जलधारा निकल रही है। उनका देवकृत अभिषेक हो रहा है, मंदिर आने वाले श्रद्धालु इसे चमत्कार मान रहे हैं।