कृषि मंत्री श्री पटेल की अध्यक्षता में हुई मण्डी बोर्ड संचालक मण्डल की बैठक

भोपाल l किसान-कल्याण एवं कृषि विकास मंत्री-सह-अध्यक्ष मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड श्री कमल पटेल ने मण्डी समितियों को अत्याधुनिक सर्व-सुविधायुक्त बनाने के लिये आवश्यक कार्यवाही करने को कहा है। मंत्री श्री पटेल मण्डी बोर्ड के संचालक मण्डल की 141वीं बैठक की अध्यक्षता मण्डी बोर्ड मुख्यालय में कर रहे थे। उन्होंने कृषकों को कृषि उपज विक्रय के लिये अधिकतम सुविधाएँ प्रदान करने के लिये कार्य-योजना बनाने के निर्देश दिये। बैठक में विभिन्न प्रस्ताव पर संचालक मण्डल ने सहमति दी। संचालक मण्डल की बैठक में उपाध्यक्ष सुश्री मंजू राजेन्द्र दादू, अपर मुख्य सचिव कृषि श्री अशोक वर्णवाल, एमडी मण्डी बोर्ड श्रीमती जी.व्ही. रश्मि, अपर आयुक्त पंजीयक श्री बी.एस. शुक्ला, व्यापारी सदस्य श्री अरुण सोनी सहित अन्य सदस्य मौजूद थे।
मण्डी बोर्ड संचालक मण्डल की 141वीं बैठक में मण्डी प्रांगण के बाहर कृषकों के हित में निर्मित कराई गई संरचनाओं को संचालन एवं संधारण के लिये स्थानीय प्राधिकारियों को सौंपने, राज्य शासन की पुनर्धनत्वीकरण नीति-2022 में प्रदेश में विद्यमान पुराने एवं अनुपयोगी रिक्त मण्डी प्रांगण के उपयोजन, कृषि उपज मण्डियों की अनुपयोगी भूमि निवर्तन संबंधी नीति निर्माण, मध्यप्रदेश कृषि उपज मण्डी समिति (भूमि एवं संरचना का आवंटन) नियम-2009 संशोधित 2023 का अनुमोदन किया गया।
संचालक मण्डल की बैठक में कृषि उपज मण्डी समिति खिरकिया में भूमि आवंटन/प्रांगण विस्तार, जबलपुर कृषि उपज मण्डी के नवीन मण्डी प्रांगण प्रस्ताव, मण्डी समितियों में किसानों के हेल्थ चेकअप के लिये हेल्थ एटीएम या हेल्थ चेकअप सेंटर स्थापित करने के प्रस्ताव पर चर्चा हुई।