नई दिल्‍लीl  विपक्ष की बैठक के साथ ही एक अहम सर्वे टाइम्‍स नाउ नवभारत और ईटीजी ने किया है। अगर आज आम चुनाव हों तो किसको कितनी सीटें मिलेंगी। इस सर्वे में भाजपा  के नेतृत्‍व में केंद्र में सरकार बनते दिख रही है। बीजेपी और सहयोगी दलों को सर्वे में 285-325 सीटें दी गई हैं। कांग्रेस और उसकी सहयोगी पार्टियां (UPA) 111-149 सीटों पर सिमटती दिख रही हैं। विपक्षी दल की पटना में हुई बैठक के बीच यह सर्वे किया गया।