छिंदवाड़ा l एसडीएम अमरवाडा हेमकरण धुर्वे एवं उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह टीम के साथ अमरवाडा मार्कफ़ेड गोदाम ( उर्वरक वितरण केंद्र ) का निरीक्षण किया, किसानों से चर्चा कर उन्हें आवश्यक सलाह देते हुये मक्का फसल का निरीक्षण कियाl साथ में सहायक संचालक कृषि धीरज ठाकुर, एसडीओ कृषि सचिन जैन ,वरिष्ठ कृषि विकास अधिकारी अनीता देहरिया एवम् किसान उपस्थित रहे ।इस वर्ष ज़िले में मक्का फसल लगभग 3.60 लाख हेक्टर में लगी है जिसमें दो तिहाई क्षेत्र लगभग दो लाख हेक्टर में रेज़्डबेड ( मेड़ नाली पद्धति) पर बुबाई की गई है जिससे फसल स्थिति अच्छी है।