ग्वालियर में प्रदेश कार्य समिति की बैठक में मध्य प्रदेश के बीजेपी के बड़े नेता शामिल हुए हैं। बैठक में शामिल होने के लिए पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव पहुंचे जब सभागार में प्रवेश कर रहे थे  तो उस दौरान पुलिस के कुछ जवानों ने उन्हें रोक लिया । जवानों ने उन्हें जब अंदर नहीं जाने दिया तो वह गुस्से में आग बबूला हो गए और कहा कि अभी मुख्यमंत्री से बात करता हूं, यह क्या मजाक बना रखा है।माफी:जब सुरक्षा जवानों को पता लगा कि यह मंत्री हैं उसके बाद सुरक्षा कर्मियों ने माफी मांगी और इस दौरान पुलिस के बड़े अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए लेकिन  वापस लौटने लगेl जब खबर सभागार में बैठे वरिष्ठ नेताओं को पता लगी तो मंच से उठकर नीचे आए और मंत्री गोपाल भार्गव को सभागार में शामिल होने पहुंचेl आश्चर्य की बात तो यह है की मध्य प्रदेश विधानसभा के सबसे सीनियर विधायक और मध्य प्रदेश सरकार के पीडब्ल्यूडी मंत्री गोपाल भार्गव को यदि सुरक्षाकर्मी नहीं पहचानते तो यह कैसे संभव है  ? प्रदेश के सबसे सीनियर लीडर है और सुरक्षाकर्मी क्या अखबार नहीं पढ़ते टीवी में समाचार नहीं देखते, भार्गव  जैसे कद्दा पर मंत्री को रोकना यह सामान्य घटना नहीं हैl सुरक्षा कर्मियों द्वारा पहली बार ऐसा नहीं किया गया है पहले भी ऐसी घटनाएं हुई है ।