विदिशा l कलेक्टर श्री भार्गव ने सोमवार को लंबित आवेदनों की समीक्षा बैठक के दौरान संबंधितों को निर्देशित किया है कि जिले के 34 मजरे टोलो के किसानो को प्रधानमंत्री सम्माननिधि एवं मुख्यमंत्री किसान कल्याण योजना की राशि प्राप्त नहीं हो रही  है के आश्य का ज्ञापन भी किसानो के प्रतिनिधियों द्वारा दिया गया है।

            कलेक्टर श्री भार्गव ने कहा कि मजरे टोलो में निवासरत किसान भी प्रधानमंत्रीमुख्यमंत्री किसान सम्माननिधि के पात्रताधारी है अतः आगामी किश्त जारी होने से पहले किसी भी प्रकार की गलत फहमी ना रहें साथ ही मजरे टोलो के सभी पात्रताधारी किसानो के बैंक खातो में राशि जमा हो इसके लिए निर्धारित प्रक्रिया समय सीमा में क्रियान्वित कर संबंधित कृषको को योजनाओं का लाभ दिलाया जाना सुनिश्चित करें।