किसानों को मसालों के इंडगैप प्रमाणन की प्रक्रिया के संबंध में दिया गया प्रशिक्षण
गुना l स्पाइस बोर्ड व सयुंक्त राष्ट्र के खाद्य कृषि संघटन (एफएओ) के सहयोग से चलाये जा रहे मसाला मूल्य श्रंखला को मजबूत करने हेतु एसटीडीएफप्रोजेक्ट के अंतर्गत मसालों के इंडगैप प्रमाणन के तहत प्रलेखन प्रक्रिया पर प्रीशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन दिनांक 26 अगस्त 2023 को स्पाइसेस बोर्ड, प्रादेशिक कार्यालय गुना द्वारा एपीएमसी कुंभराज में किया गया। इस कार्यक्रम में चयनित गाँव गुलवाड़ा के किसानों को मसालों के इंडगैप प्रमाणन के तहत प्रलेखन प्रक्रिया पर प्रशिक्षित किया गया और स्पाइस बोर्ड के प्रादेशिक कार्यालय गुना के डा. भरत अर्जुन गुडादे वैज्ञानिक-सी & प्रभारी अधिकारी ने प्रोजेक्ट के बारे में जानकारी प्रदान की और किसानो को मसालों के इंडगैप प्रमाणन के महत्त्व के बारे में बताया।
स्पाइस बोर्ड के प्रादेशिक कार्यालय गुना के श्री आशीष जायसवाल सहायक निदेशक, ने धनिया के उच्च गुणवत्ता व उसके अंतराष्ट्रीय मानकों के बारे में बताते हुए मसालों के इंडगैप प्रमाणन के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी और बताया कि जैविक खेती वर्तमान खेती पद्धति के बीच का रास्ता है। इंडी गैप, स्पाइस बोर्ड गुना के फील्ड कोऑर्डिनेटर मोहम्मद सुहेल ने मसालों के इंडगैप प्रमाणन का उद्देश्य, इंडगैप प्रमाणन की प्रक्रिया और और इससे होने वाले लाभ के बारे में बताया। स्पाइस बोर्ड के प्रदेशिक कार्यालय गुना के फील्ड कोऑर्डिनेटर रामकिशोर किरार ने इंडगैप प्रमाणन के मानकों के बारे में विस्तार से सभी किसानों को जानकारी दी।
इसके साथ ही इस कार्यक्रम में भारतीय गुणवत्ता परिषद् के संचालक डा. मनीष पाण्डे इस कार्यक्रम में ऑनलाइन उपस्तिथ रहे और इंडिगैप के बारे किसानों को समझाया। इस कार्यक्रम में 36 लोगों ने हिस्सा लिया। इस प्रशिक्षण से आने वाले समय में गुना में धनिया के गुणवत्ता में सुधार होगा और निर्यात में वृद्धि होगी।