नल जल योजना से ग्रामीण परिवार की महिलाओं को शुद्व पेय जलघर पर ही मिलेगा
भिंड l सहकारिता मंत्री डॉ भदौरिया ने आज लगातार तीसरे दिन अटेर क्षेत्र को अनेक सौगाते दी और 6 करोड़ 64 लाख से अधिक राशि के विकास कार्यों का शुभारंभ और लोकार्पण किया
इस अवसर पर उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि अटेर क्षेत्र के विकास में कोई कमी नहीं छोड़ी जायेगी, अटेर में अनेक निर्माण कार्य जारी हैं साथ ही कई निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया गया है।
मंत्री ने कहा कि प्रदेश सरकार ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों के विकास के लिए समान रूप से कार्य कर रही है। सभी इलाकों का सर्वांगीण विकास हो, लोगों को आधारभूत सुविधाओं की उपलब्धता हो, शुद्ध पेयजल, स्वच्छ परिवेश, आवागमन के लिए अच्छी सड़कें आदि सरकार की प्राथमिकता है।
उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री जी द्वारा विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन को विभिन्न प्रकार के लाभ दिए जा रहे हैं। शासन के द्वारा प्रारंभ की गईं विभिन्न योजनाओं के माध्यम से आमजन के जीवन में बदलाव आ रहा है।
ग्राम के समस्त घरों में जल जीवन मिशन के तहत पर्याप्त मात्रा में नल से स्वच्छ जल पहुंचाया जाएगा। पहले गांव में पानी का कोई स्त्रोत नहीं था, तब ग्रामवासियों को कई किलोमीटर दूर से पानी लेकर आना पड़ता था।
उन्होंने कहा कि स्वच्छ जल मिलने से जहां जल जनित बीमारियां कम हुई है, वहीं महिलाओं को पानी की लाइन लगाने तथा पानी ढोने से मुक्ति तो मिली ही है, साथ ही श्रम एवं समय की भी बचत हो रही है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान की मंशा है कि जैसा विकास शहरों का हो रहा है वही विकास प्रत्येक गांव का होना चाहिए।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार ने लोगों तक योजनाओं की पहुंच को आसान बनाया है। साथ ही प्रदेश सरकार प्रदेशवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं, बिजली, सड़क जैसी मूलभूत सूविधाएं मुहैया कराने के लिए संकल्पित है।
जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं का विस्तार कर रही है साथ ही क्षेत्र में मूलभूत सुविधाओं के विकास के तहत् सड़क, पुल-पुलिया, स्कूल भवन, आंगनबाड़ी भवन, सोसायटी भवनों का निर्माण कर रही है।
अटेर क्षेत्र में अनेक विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन हुआ
सहकारिता एवं लोकसेवा प्रबंधन विभाग के मंत्री डॉ अरविन्द सिंह भदौरिया द्वारा विकासखण्ड अटेर के ग्राम कुन्दनपुरा, बहरायपुरा, गोहरा, सराया में 6 करोड़ 64 लाख 27 हजार की लागत के विकास कार्यों का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया गया। जिसमें ग्राम पंचायत कनावर के ग्राम कुन्दनपुरा एवं किन्नौठा में जिला खनिज मद से निर्मित सीसी रोड़ लागत 20 लाख, ग्राम बहरायपुरा में बहरायपुरा से सांकरी पहुंच मार्ग लम्बाई 4.90 किमी. लागत 644.27 लाख का लोकार्पण एवं भूमिपूजन किया।