दुग्ध संघ की प्रगति में बाधक कर्मचारियों को नौकरी से हटाएँ
ग्वालियर l दुग्ध संघ की उन्नति में बाधक बन रहे कर्मचारियों को नौकरी से बाहर करें और उनके स्थान पर युवाओं की भर्ती करें, जिससे दुग्ध संघ प्लांट पूरी क्षमता के साथ संचालित हो और पशुपालक किसानों को अधिक लाभ मिले। इस आशय के निर्देश संभागीय आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ श्री दीपक सिंह ने संबंधित अधिकारियों को दिए। श्री सिंह ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ की 37वीं वार्षिक साधारण सभा की बैठक को संबोधित कर रहे थे।
साधारण सभा की बैठक में संभाग आयुक्त श्री सिंह ने दुग्ध संघ को खराब दूध की सप्लाई करने वाले ठेकेदारों पर भी कठोर कार्रवाई करने के निर्देश दिए। साथ ही जोर देकर कहा कि दुग्ध उत्पादक किसानों के लंबित भुगतान को समयबद्ध कार्यक्रम के तहत अदा करें। इसमें किसी प्रकार की ढ़िलाई न हो। साथ ही कहा कि ऐसी व्यवस्था बनाएँ, जिससे दुग्ध विक्रेता किसानों को हर हाल में 10 दिन के भीतर उनके दूध के दाम मिल जाएँ। उन्होंने कहा किसानों में दुग्ध संघ के प्रति विश्वास बढ़ाएँ, जिससे प्लांट को पर्याप्त दूध की आपूर्ति होती रहे और जबलपुर व इंदौर से दूध मंगाने की जरूरत न पड़े।
संभाग आयुक्त श्री सिंह ने साधारण सभा की बैठक में मौजूद दुग्ध उत्पादक कृषक सदस्यों का भी आह्वान किया कि साझा प्रयासों से ग्वालियर दुग्ध संघ को ऊँचाईयों पर ले जाएँ। उन्होंने इस अवसर पर साधारण सभा के कृषक सदस्यों की समस्यायें सुनीं और समाधान का भरोसा दिलाया।
साधारण सभा की बैठक में मौजूदा वित्तीय वर्ष के लिये लगभग 79 करोड़ 53 लाख रूपए के बजट प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। साथ ही पिछले वित्तीय वर्ष में हुए निर्णय और पालन प्रतिवेदन पढ़कर सुनाया गया। बैठक में जानकारी दी गई कि दुग्ध संघ ने वर्ष 2022-23 में किसानों को लगभग 33 करोड़ 55 लाख रूपए का भुगतान किया है।
आरंभ में संभाग आयुक्त श्री सिंह ने दीप प्रज्ज्वलन कर साधारण सभा की बैठक का शुभारंभ किया। ग्वालियर सहकारी दुग्ध संघ के सीईओ व पदेन सचिव श्री अनुराग सिंह सेंगर ने स्वागत उदबोधन दिया और दुग्ध संघ की उपलब्धियों पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम में संयुक्त संचालक पशुपालन श्री अशोक सिंह तोमर ने भी विचार व्यक्त किए। बैठक में दुग्ध संघ के अन्य अधिकारी और साधारण सभा के सदस्यगण मौजूद रहे।
बानमोर प्लांट की क्षमता का उपयोग करने और शिवपुरी प्लांट को शुरू करने पर जोर
प्राधिकृत अधिकारी ग्वालियर दुग्ध संघ एवं संभाग आयुक्त श्री दीपक सिंह ने दुग्ध संघ के शिवपुरी प्लांट को शुरू करने पर विशेष जोर दिया। उन्होंने कहा कि श्योपुर व शिवपुरी जिले के दूध को इस प्लांट में संग्रहीत करें। उन्होंने दुग्ध संघ के बानमोर प्लांट की क्षमता का पूरा उपयोग करने पर भी विशेष बल दिया।
शिकायतों की जाँच के लिये समिति गठित की
संभाग आयुक्त एवं प्राधिकृत अधिकारी ग्वालियर दुग्ध संघ श्री दीपक सिंह ने साधारण सभा की बैठक में कुछ कृषक सदस्यों द्वारा दुग्ध संघ की अनियमितताओं के संबंध में की गईं शिकायतों की जाँच के लिये तीन सदस्यीय समिति गठित की है। इस समिति में संयुक्त संचालक पशुपालन, संयुक्त संचालक वित्त एवं ऑडीटर को शामिल किया गया है। उन्होंने समिति के सदस्यों को एक महीने के भीतर जाँच रिपोर्ट प्रस्तु