विदिशा l रबी ग्रीष्मकालीन वर्ष 2022-23 में समर्थन मूल्य पर क्रय की गई ग्रीष्मकालीन मूंग भारत शासन से प्रस्तावित लक्ष्य से अधिक मात्रा 3225.50 क्ंिवटल के निस्तारण व विक्रय की प्रक्रिया क्रियान्वित की जा रही है।

            मध्यप्रदेश राज्य सहकारी विपणन संघ के जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर ने बताया कि जिले में लक्ष्य से अधिक ग्रीष्मकालीन मूंग समर्थन मूल्य पर क्रय करने के फलस्वरूप उपार्जित मूंग जो जिले के विभिन्न भण्डार केन्द्रो में भण्डारित है कि कुल मात्रा 3225.50 क्विंटल का विक्रय निजी क्रेताव्यवसाईयों को ई नीलामी के माध्यम से की जानी है। इसके लिए अंतिम तिथि सोमवार नौ अक्टूबर नियत की गई है। ई नीलामी का ऑन लाईन कार्य नियत अंतिम तिथि की समयावधि दोपहर 12.30 बजे तक विपणन संघ मुख्यालय स्तर पर सम्पर्क कर सकते है। ई नीलामी की समुचित जानकारी व शर्ते अधिकृत बेवसाइट www.mpmarkfed.gov.in  पर प्रदर्शित है इसके अलावा अन्य जानकारी के लिए विभाग के जिला विपणन अधिकारी श्री कल्याण सिंह ठाकुर का  मोबाइल नम्बर 9826841147 पर भी सम्पर्क कर प्राप्त की जा सकती  है।