असामयिक वर्षा/ ओलावृष्टि से प्रभावित कृषकों को राहत राशि का किया गया अंतरण
गुना l राजस्व विभाग द्वारा असामयिक वर्षा/ ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में राहत राशि वितरण की अनुमति हेतु प्रस्ताव भारत निर्वाचन आयोग को भेजा गया था। भारत निर्वाचन आयोग से अनुमति प्राप्त होने के उपरांत असामयिक वर्षा/ ओलावृष्टि से प्रभावित जिलों में कृषकों को राशि का अंतरण किया गया है। उक्त क्रम में गुना जिले की तहसील गुना ग्रामीण, बमोरी में राशि अंतरित की गयी है।
तहसीलदार गुना ग्रामीण द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार तहसील अंतर्गत ओलावृष्टि से प्रभावित 12 ग्रामों- बहटाघाट, पगारा, सुमेर, पुरापोसर, माधोपुर, महाराजपुर, गणेशपुरा, हरिपुर, पिपरोदा केशराज, गौरा, इमझारा तथा चौरोल के 1127 प्रभावित कृषकों को राहत राशि 3 करोड़ 34 हजार 439 रूपये का ऑनलाईन भुगतान किया गया है।
तहसीलदार बमोरी द्वारा दी गयी जानकारी अनुसार ओलावृष्टि से प्रभावित ग्राम-विलास में 47 प्रभावित कृषकों को राहत राशि 4 लाख 47 हजार 160 रूपये का ऑनलाईन भुगतान किया गया है।