मंदसौर कलेक्टर श्री दिलीप कुमार यादव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री कुमार सत्यम ने ग्राम भुनिया खेड़ी एवं अमलावद में उपार्जन केन्द्रों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्टर ने निर्देश देते हुए कहा कि, किसानों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए, कृषि उपज मंडी मंदसौर में भी उपार्जन केंद्र प्रारंभ किया जाए। अगर किसी किसान को कृषि उपज मंडी में गेहूं, चना, सरसों के कम दाम मिलते हैं, तो किसान उसी दिन उपार्जन केंद्र में भी अपनी फसल को बेच सकता है। उपार्जन केंद्र प्रारंभ होने से किसानों को उसी दिन फसल को बेचने की सुविधा प्राप्त होगी। स्लॉट बुकिंग समय पर हो, इसके लिए दो कर्मचारी अलग से स्लॉट बुकिंग के लिए लगाया जाए। इस तरह की योजना को अन्य मंडियों में भी प्रयोग कर सकते हैं। जिससे किसानों को सुविधा मिलेगी। खरीदी के पश्चात परिवहन का कार्य समय पर हो। साथ यह भी प्रयास करे कि गेहूं, चना, सरसों खरीदने के पश्चात उसी दिन परिवहन की व्यवस्था की जाए। कितना परिवहन किया गया प्रतिदिन शाम को रिपोर्ट प्रस्तुत करें। जिन केंद्रों पर किसान बहुत कम फसल लेकर आ रहे हैं। वहां पर समिति स्तर पर भी नए केंद्र बनाने के लिए प्लान किया जा सकता है। बारदान पर्याप्त मात्रा में रखे, कमी हो तो समय-समय पर मंगवाए।