कटनी - किसान को आर्थिक रूप से समृद्ध एवं सक्षम बनाने हेतु कृषक उत्पादन संगठन बनाने के निर्देश हैं। इन्ही निर्देशों के तहत प्रत्येक विकासखण्ड में कृषक उत्पादन संगठन बनाये गये है। इन कृषक उत्पादक संगठनों से अधिक से अधिक कृषकों को जोडा जा रहा है। कलेक्टर महोदय द्वारा भी कृषक उत्पादन संगठनों के संवर्धन के निर्देश दिये गये है। प्रत्येक कृषक उत्पादन संगठन से उस क्षेत्र विशेष की फसलों में कार्य करने के लिये प्रोत्साहित किया जा रहा है। इसी तारतम्य में कृषक उत्पादन संगठन ओम सांई लक्ष्य बीज उत्पादन समिति पौनिया विकासखण्ड ढीमरखेडा की  समीक्षा बैठक 24 मई को की गई । इस कृषक उत्पादन संगठन द्वारा राष्ट्रीय बीज निगम भोपाल की निगरानी में गेहॅू का 115 हे.एवं जायद में मूंग का 50 हे. में बीज उत्पादन कार्यक्रम लिया गया है मूंग के बीज उत्पादन कार्यक्रम  का निरीक्षण कृषक उत्पादन संगठन के किसानों के साथ उपसंचालक कृषि एवं जिला प्रबंधक नाबार्ड द्वारा किया गया। कृषक उत्पादन संगठन द्वारा की जा रही गतिविधियों से कृषक संतुष्ट है।