मण्डी में उपज विक्रय में किसानों को कोई असुविधा ना हो- श्री चंद्रा
नीमच जिले की कृषि उपज मण्डी में विक्रय के लिए आने वाले किसानों की सुविधाओं का पूरा ध्यान रखा जाए। उपज विक्रय में कोई असुविधा ना हो। किसानों को उनकी उपज का वाजिब दाम मिले इसका मण्डी प्रशासन विशेष ध्यान रखे। यह निर्देश कलेक्टर श्री हिमांशु चंद्रा ने शुक्रवार को जीरन उपमण्डी के निरीक्षण दौरान मण्डी सचिव श्री उमेश बसेड़िया को दिए। कलेक्टर ने निर्देश दिए, कि मण्डी परिसर में स्वीकृत कार्य तेजी से पूर्ण करवाएं। उन्होंने जीरन मण्डी के लहसुन शेड में जाकर लहसुन की नीलामी की प्रक्रिया का अवलोकन भी किया। नीलामी में लहसुन का विक्रय 17 हजार 800 रूपये के भाव से होना पाया गया। कलेक्टर ने मण्डी सचिव से मण्डी में विक्रय के लिए आने वाली सोयाबीन लहसुन एवं अन्य जींसो की दैनिक आवक, उनके भाव, आदि की जानकारी ली। कलेक्टर ने जीरन मंडी के परिसर से लगी अतिरिक्त जमीन का अवलोकन कर, मण्डी के विस्तार के लिए उपयोग करने का प्रस्ताव प्रस्तुत करने के निर्देश भी दिए। साथ ही मण्डी में स्वीकृत निर्माण कार्यो की जानकारी भी ली।
इस मौके पर एसडीएम डॉ.ममता खेडे, मण्डी सचिव श्री उमेश बसेडिया एवं निरीक्षक श्री अनिल सिह परिहार एवं मण्डी व्यापारीगण तथा बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थे।