जबलपुर l होम साइंस महिला महाविद्यालय में पदस्थ प्रोफेसर प्रज्ञा अग्रवाल अंबर बिहार कॉलोनी में निवास करती थीं। अविवाहित होने के कारण वे अकेली रहती थीं जबकि उनका भाई भोपाल में रहता है। पुलिस को सुबह लगभग सूचना मिली कि उनका रक्तरंजित शव घर में पड़ा है। महिला की दाहिनी कलाई की नस कटी हुई थी और गले में भी कट के निशान थे, जिससे रक्तस्राव हो रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। महिला प्रोफेसर अविवाहित थीं और अकेले रहती थीं। रोज की तरह जब सुबह 10 बजे घरेलू सहायिका घर पहुंची, तो उसने प्रोफेसर का शव देखा। इसके बाद पुलिस को सूचना दी।