सोनम, राजा की हत्या में शामिल नहीं है तो ...

इंदौर l शादी के बाद अपने ही पति राजा रघुवंशी की हत्या के मामले में शिलांग की जेल में बंद सोनम रघुवंशी के भाई गोविंद रघुवंशी अब अपनी बहन से मिलने शिलांग जाएगा। गोविंद का कहना है कि पुलिस की जांच में सोनम हत्याकांड की आरोपी है, लेकिन मैं खुद उससे जाकर मिलूंगा और सच जानकर आऊंगा। बहन यदि गलत है तो उसे सजा होगी और यदि वह हत्याकांड में शामिल नहीं है तो फिर उसके साथ खड़ा रहूंगा।