उज्जैन । महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ द्वारा विक्रमादित्य, उनके युग, भारत उत्कर्ष, नवजागरण और भारत विद्या पर एकाग्र विक्रमोत्सव 2025 अंतर्गत गीतकार आलोक श्रीवास्तव व गायक क्षितिज तारे की प्रस्तुति महादेव मंत्र उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला, इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर के मंच पर आज सायं 07:00 बजे होगी।

  महाराजा विक्रमादित्य शोधपीठ के निदेशक श्रीराम तिवारी ने बताया कि महादेव मंत्र - द साउंड ऑफ शिव कार्यक्रम कविता और संगीत का भव्य संयोजन है। यह प्रस्तुति आध्यात्मिक व भक्ति कविता और संगीत की अद्वितीय मेल है। जिसमें शिव के भक्ति गीत और स्तोत्र भी शामिल है। यह प्रस्तुति 09 मार्च 2025 को उज्जयिनी विक्रम व्यापार मेला के मंच पर सायं 07:00 बजे होगी।

 निदेशक ने बताया कि यह कार्यक्रम सुप्रसिद्ध कवि-गीतकार आलोक श्रीवास्तव और हिंदी फ़िल्म जगत के प्रसिद्ध गायक और संगीतकार क्षितिज तारे की शानदार जुगलबंदी है।

मध्यप्रदेश में जन्मे जाने-माने गीतकार आलोक श्रीवास्तव अपना लोकप्रिय हिंदी शिव तांडव स्तोत्र प्रस्तुत करेंगे जो अभिनेता आशुतोष राणा के स्वर में अत्यन्त लोकप्रिय हो चुका है। कार्यक्रम को क्षितिज तारे की गायिकी व संगीत और भी सजीव बनाएगा। हाल में वायरल हुए महाकुंभ ऑफ़िशियल एंथम और अयोध्या के श्रीराम मंदिर की प्राण प्रतिष्ठा के गीत भी इस कार्यक्रम का हिस्सा होगा, जिन्हें आलो