मामा ने फिर दिखाई दरियादिली ! मामा तो आखिर मामा हैं ...
Updated on 19 May, 2025 05:31 PM IST BY INDIATV18.COM
महाराष्ट्र में एक किसान का वीडियो वायरल होने के बाद केंद्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने व्यक्तिगत रूप से हस्तक्षेप किया, जिसमें एक परेशान किसान अपने नंगे हाथों से बारिश में भीगी मूंगफली की फसल को बचाने की कोशिश करता हुआ दिखाई दिया। वाशिम जिले के एक बाजार में रिकॉर्ड किए गए इस वीडियो में किसान गौरव पंवार बेमौसम बारिश के दौरान अपनी फसल को बचाने की बेताब कोशिश करते हुए दिखाई दे रहे हैं, जिसने अनियमित मौसम से प्रभावित किसानों की दुर्दशा की ओर ध्यान आकर्षित किया है।
वीडियो से अभिभूत होकर चौहान ने पंवार को सीधे फोन किया और उन्हें आश्वासन दिया कि सरकार उनके नुकसान की भरपाई के लिए त्वरित कार्रवाई करेगी। चौहान ने कॉल के दौरान कहा, "वीडियो ने मुझे वास्तव में पीड़ा पहुंचाई," जिसे उन्होंने बाद में सोशल मीडिया पर साझा किया। उन्होंने आगे कहा कि लेकिन चिंता ना करें। महाराष्ट्र सरकार किसानों के मुद्दों के प्रति संवेदनशील है। मैंने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस, कृषि मंत्री और स्थानीय कलेक्टर से बात की है। आपको मुआवजा और सहायता मिलेगी। हम आपके साथ हैं।