भोपाल l राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 154वीं जयंती पर भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने देश की जनता से राष्ट्रपिता को स्वच्छांजलि देने की अपील की है। इसके लिए उन्होंने एक तारीख, एक घंटा, एक साथ अभियान शुरू करने को कहा है। यह एक स्वच्छता अभियान है जिसके तहत 01 अक्टूबर 2023 को सभी देशवासी एकजुट होकर सार्वजनिक जगहों की सफाई में अपना योगदान देंगे। 
          स्वच्छ भारत मिशन के तहत “स्वच्छता ही सेवा” के अंतर्गत कचरा मुक्त भारत (Garbage Free India) बनाने तथा देश के जनमानस के साथ-साथ सफाई-मित्रों के समुचित शारीरिक व मानसिक स्वास्थ्य कल्याण हेतु राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती से एक दिन पूर्व सम्पूर्ण भारतवर्ष में ‘’एक तारीख-एक घंटा” एक साथ स्वच्छता के लिए श्रमदान का आव्हान किया जा रहा है।
          इस संबंध मे मध्य प्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड, भोपाल के सहयोग से कृषि उपज मंडी समिति, करोंद, भोपाल में विपणन एवं निरीक्षण निदेशालय (DMI), कृषि एवं किसान कल्याण मंत्रालय, भारत सरकार, क्षेत्रीय कार्यालय, भोपाल द्वारा दिनांक 01 अक्टूबर 2023 समय  प्रातः10:00 बजे से व्यवहारिक स्वच्छता कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है। 
         वर्णित कचरा मुक्त भारत के स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम में समस्त अधिकारी‚कर्मचारी‚ व्यापारी‚ हम्माल‚तुलावटी तथा अन्य कृत्यकारियों से जुडने का आव्हान किया जाता है।