गुना जिला विपणन अधिकारी द्वारा बताया कि जिला प्रशासन के निर्देशन में आज दिनांक 05 अगस्त की स्थिति में मार्कफेड के सभी गोदामों पर 2650 मेट्रिक टन यूरिया खाद उपलब्ध है। गुना रैक पॉइंट पर HURL कंपनी की यूरिया की रैंक लगना प्रस्तावित है, जिससे मार्कफेड के गुना डबल लॉक पर 350 मेट्रिक टन, बमोरी डबल लॉक पर 400 मेट्रिक टन, बीनागंज डबल लॉक पर 200 मेट्रिक टन, मकसूदनगढ़ डबल लॉक पर 100 मेट्रिक टन, कुंभराज डबल लॉक पर 100 मेट्रिक टन एवं आरोन डबल लॉक पर 350 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त होगा एवं एमपी एग्रो गुना को 80 मेट्रिक टन यूरिया खाद प्राप्त होगा। इस तरह से जिले को HURL कंपनी की रैंक से कुल 1580 मेट्रिक टन यूरिया खाद और उपलब्ध हो जावेगी।