झाबुआ l केबिनेट मंत्री महिला एवं बाल विकास विभाग सुश्री निर्मला भूरिया द्वारा शासकीय प्राथमिक विद्यालय जुलवानिया एवं सातबिल्ली के 200 बच्चों को स्कूल बैग का वितरण किया गया। इस अवसर पर केबिनेट मंत्री ने संबोधित करते हुए कहा कि बच्चे ही भारत का भविष्य है और मैं इन बच्चों में असीम संभावनाएं देखती हूँ, इन्हीं बच्चों में से कोई आगे बढ़कर डॉक्टर, इंजीनियर, राजनेता एवं वैज्ञानिक तैयार होंगे। आप सबके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामना देती हूं आपके सभी सपने पूरे हो। शिक्षकों से भी आवाह्न किया कि वे अपने दायित्व के निर्वहन में कोई कसर नहीं छोड़े और इन बच्चों और देश का भविष्य आपके हाथ में है। आपके विद्यालय में जो मांगे की गई है। उनकी मैं पूर्ति करने का संभव प्रयास करूंगी, प्रदेश की सरकार सुविधा देने का काम कर रही है इसका भरपूर आप लोग लाभ ले एवं अपने भविष्य को सुनहरा बनाए। इस अवसर पर बच्चो के द्वारा रंगारंग प्रस्तुति दी गई।

         कार्यक्रम में सहायक आयुक्त जनजातीय कार्य विभाग श्रीमती निशा मेहरा, जिला अध्यक्ष भानु भुरिया, श्रीमती आयशा कुरैशी, विद्यालय परिवार के केशव सिंह बुंदेला एवं शिक्षकगण वरिष्ठ अभिभाषक समाजसेवी अर्चना राठौर, ग्राम पंचायत जुलवानिया के सरपंच सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।