ई गवर्नेंस अवार्ड मिलने पर प्रबंध संचालक ने टीम का हौसला बढ़ाया
भोपाल l कंप्यूटर सोसायटी ऑफ इंडिया द्वारा मध्यप्रदेश राज्य कृषि विपणन बोर्ड के एमपी फार्म गेट ऐप को दिए गए ई -गवर्नेंस अवार्ड को आज माननीय प्रबंध संचालक महोदया श्रीमती जी वी रश्मि को प्रस्तुत किया गया । इस अवसर पर श्री डी के नागेंद्र पूर्व अपर संचालक मंडी बोर्ड, एनआईसी के वरिष्ठ तकनीकी निदेशक श्री मुशर्रफ सुल्तान एनआईसी की समस्त टीम तथा एमआईएस, आईटी की टीम उक्त मौके पर उपस्थित रही प्रबंध संचालक महोदया द्वारा समस्त टीम की हौसला अफजाई करते हुए मंडी बोर्ड को मिले अवार्ड के संबंध में समस्त अधिकारी, कर्मचारी ,किसान भाई, व्यापारी भाई तथा समस्त आमले को बहुत-बहुत शुभकामनाओं सहित धन्यवाद ज्ञापित किया गया l