भोपाल। सेवानिवृत्त कर्मचारी भविष्य निधि कल्याण समिति की वार्षिक साधारण सभा की बैठक 23 नवंबर को दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे तक पंचानन भवन में होगी। यह जानकारी अध्यक्ष चन्द्रशेखर परसाई ने दी। बैठक में यूनियन की गतिविधियों पर चर्चा, नई दिल्ली के जंतर मंतर पर 18 दिसंबर को किये जाने वाले धरना आंदोलन, ई.पी.एफ.ओ. द्वारा हायर पेंश्न के आवेदन रिजेक्ट करने एवं हायर पेंशन स्वीकृत ना करने के संबंध में चर्चा, 11 साल बाद भी कोशियारी कमेटी की रिपोर्ट संसद में लंबित होने आदि विषयों पर चर्चा की जावेगी।

बैठक के उपरांत ई.पी.एफ.ओ. नई दिल्ली एवं ई.पी.एफ.ओ. भोपाल को दिये जाने वाले ज्ञापन को तैयार किया जावेगा।