मंदसौर l ग्राम धमानर निवासी मुस्लिम महिला मेहनाज ने अपने दो बेटों मोहम्मद फैजान शेख और फरान शेख के साथ गायत्री मंदिर में शुद्धिकरण के साथ घर वापसी की। घर वापसी के बाद मेहनाज का नाम मीनाक्षी हो गया है तो वहीं दोनों बच्चों का नाम लव और कुश रखा गया है।