मुरैना /राजमाता विजयराजे सिंधिया कृषि विश्वविद्यालय ग्वालियर में किसानों को आधुनिक तकनीक और कृषि में नवाचारों से अवगत कराने के उद्देश्य से 3 फरवरी से 6 फरवरी तक चार दिवसीय अखिल भारतीय किसान मेला एवं अंतर्राष्ट्रीय कृषि तकनीकी प्रदर्शनी का आयोजन किया गया है। मेले एवं प्रदर्शनी में पीएम श्री केन्द्रीय विद्यालय मुरैना के विद्यार्थियों ने 3 फरवरी को शैक्षिक भ्रमण किया। भ्रमण का मुख्य उद्देश्य छात्र-छात्राओं को कृषि के नए तकनीक से अवगत कराना, मोटे अनाज के परिचित कराने के साथ ही परीक्षा के दौरान तनाव मुक्त कराना भी रहा है। इस किसान मेले में प्रदेश एवं देश के कोने-कोने से आए कृषकों तथा कृषि प्रदर्शनी में देश के कृषि विश्वविद्यालय, कृषि, पशुपालक उद्यमियों तथा संबंधित विभाग के अनाज उत्पाद विक्रेताओं, कंपनियों, स्व-सहायता समूहों एवं अन्य ने कृषि एवं अनाज उत्पादन के जटिल विवरणों को समझाते हुए मेले के माध्यम से छात्रों का मार्गदर्शन किया और उनके द्वारा पूछे गए विविध प्रश्नों का उत्तर देकर उनके शंकाओं का भी समाधान किया। छात्र-छात्राओं के साथ बातचीत करके कृषि तकनीक और कृषि से जुड़ी चुनौतियों के बारे में जानने में भी सक्षम हुए। विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश कुमार ने बताया कि यह भ्रमण हमारे विद्यालय छात्र-छात्राओं के लिए एक समृद्ध अनुभव है। इससे वे कृषि तकनीकी, प्रकार आदि से तो परिचित होंगे ही साथ में भ्रमण से परीक्षा के तनाव से भी मुक्त होंगे। भ्रमण में छात्र-छात्राओं के साथ विद्यालय के प्राचार्य श्री सतीश कुमार और सभी शिक्षक भी सम्मिलित थे।