इंदौर l जिला प्रशासन द्वारा अंतर्राष्ट्रीय मिलेट वर्ष 2023 के अवसर पर आमजन में मोटे अनाज अर्थात मिलेट्स (श्री अन्न) के उपयोग को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से ईट राईट मिलेट वाकेथोन एवं मिलेट मेला का आयोजन 01 अप्रैल 2023 को छप्पन दुकान इंदौर में किया गया है। इसके अंतर्गत ईट-राइट मिलेट स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है।

      नागरिकों द्वारा जमा किये गये स्लोगन में से प्रथम तीन स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को  01 अप्रैल 2023 को आयोजित ईट राईट मिलेट मेला में विशेष पुरुस्कार प्रदान किये जायेंगे। प्रतियोगिता हम है जागरूक- हम हैं ईट राईट नागरिक के उद्देश्य से आयोजित की जा रही है। आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि 29 मार्च है।

      इस प्रतियोगिता का उद्देश्य सही खाने के आदतों से नई शुरुआत करने तथा उपभोक्ताओं  के माध्यम से दैनिक आहार में मोटे अनाजों (मिलेट्स) के उपयोग को प्रोत्साहित करने के मैसेज का प्रचार-प्रसार करना है। मिलेट्स (श्री अन्न) के उपयोग/महत्व/लाभ आदि के मैसेज को समाहित करते हुए ईट राईट मिलेट स्लोगन तैयार किया जा सकता है। स्लोगन को गूगल फॉर्म में सबमिट करना होगा। स्लोगन संलग्न लिंक https://docs.google.com/forms/d/e/1FAIpQLScvmECgQtzrlxKnl3mrc1vJhkZ2wYXrLKRFU8fmhBT-74Z7iA/viewform में प्रदाय किये गए गूगल फॉर्म में सबमिट किये जा सकते हैं।