उत्तर प्रदेश l कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय निषाद एक बार फिर से सुर्खियों में हैं। एक कार्यक्रम के दौरान मंत्री ने कहा कि हम यहां ऐसे नहीं पहुंचे हैं, सात दरोगा के हाथ-पैर तुड़वाकर उसे गड्ढे में फेंकवा कर तब मैं यहां पहुंचा हूं। उनके इस बयान के बाद सियासत तेज हो गई। हालांकि, अब उन्होंने इसको लेकर सफाई दी है। मैंने ये बयान इसलिए दिया क्योंकि 7 जून 2015 को रेल आंदोलन के दौरान रक्षक ही भक्षक बन गए। जब हम रेलवे की जमीन पर थे, तो सीआरपीएफ वहां आ गई। वो केंद्र सरकार की जमीन थी, केंद्रीय सुरक्षा थी। मंत्री ने दावा किया ति राज्य सरकार ने जबरन हम पर गोली चलवाई... अगर रक्षक ही भक्षक बन जाएं तो आत्मरक्षा के लिए कुछ भी करना पड़ेगा। इसलिए सुरक्षा के लिए... बयान दिखाया गया है लेकिन किस संदर्भ में कहा गया यह भी दिखाया जाना चाहिए।