राजगढ़ l ग्राम ब्‍यावरामाण्‍डू (सारंगपुर) में आयुष विभाग द्वारा संचालित आयुष्‍मान आरोग्‍य मंदिर निर्माण के लिए भूमि पूजन प्रदेश सरकार के राज्‍य मंत्री (स्‍वतंत्र प्रभार) कौशल विकास एवं रोजगार मंत्री श्री गौतम टेटवाल द्वारा किया गया। इस अवसर पर नि:शुल्‍क आयुष चिकित्‍सा शिविर का आयोजन किया गया। आयुष विभाग के डाक्‍टर एवं पैरामेडीकल स्‍टाफ द्वार चिकित्‍सा परामर्श देकर नि:शुल्‍क औषधि वितरित की गई। जिसमें डॉ. भूपेन्‍द्र जाटव, डॉ अलवीरा सिंह, डॉ. शान्‍तनु विरमाल, डॉ. तनवीर अल्‍ताफ इत्‍यादि ने अपनी सेवाएं दी। भूमि पूजन के अवसर पर निर्माण एजेन्‍सी मध्‍य प्रदेश राज्‍य सहकारी आवास संघ के यंत्री श्री सौरभ भार्गव उपस्थित रहे। जिला आयुष अधिकारी डॉ. आर.एम. गर्ग भी उपस्थित रहे।