महाराष्ट्र की राजनीति में राज्य के कृषि मंत्री, माणिकराव कोकाटे, उस वक्त विपक्ष के निशाने पर आ गए जब उनका एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। इस वीडियो में मंत्रीजी विधानसभा सत्र के दौरान अपने मोबाइल फोन पर ऑनलाइन रमी खेलते हुए दिखाई दे रहे हैं। इस घटना ने कृषि संकट से जूझ रहे राज्य में सियासी तूफान खडा कर दिया है। इस वीडियो को राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के नेता रोहित पवार ने साझा किया है। रोहित शरद पवार के पोते हैं,रोहित ने इस घटना पर मंत्री और सरकार पर तीखा हमला बोला। उन्होंने आरोप लगाया कि जब राज्य अनगिनत कृषि मुद्दों और गंभीर समस्याओं से जूझ रहा है, ऐसे समय में कृषि मंत्री का यह रवैया बेहद असंवेदनशील है।