उद्यानिकी वैज्ञानिक श्री त्यागी ने मिर्च फसल के लिए किसानों को दी सलाह
खरगौन जिले के कृषि विज्ञान केन्द्र खरगोन के उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. एसके त्यागी ने मिर्च की फसल के लिए किसानों को सलाह दी है। उन्होंने किसानों को सलाह देते हुए कहा कि कि मिर्च के जिन खेतों में पानी का जमाव हो गया है उन खेतों से तत्काल जल निकास की नाली बनाकर पानी खेत से बाहर निकाले। जल निकास के बाद जड सड़न की स्थिति में कॉपर आक्सीक्लोराईड 2.5 ग्राम प्रति लीटर पानी में घोलकर जड़ो में ट्रेचिंग करे। रस चुसक कीटों के नियंत्रण के लिए नीम तेल 3000 पी.पी.एम. वाला 3 एमएल प्रति लीटर या अन्य अन्तर प्रवाही (सिस्टेमिक) कीटनाशकों का छिडकाव करें।
उद्यानिकी वैज्ञानिक डॉ. एसके त्यागी ने किसानों को उद्यानिकी फसलों की विशेष आवश्यकताओं और विशेषताओं के आधार पर ही इन उपायों का उपयोग करने की सलाह दी है। अधिक जानकारी के लिए कृषि विज्ञान केन्द्र जिला खरगोन के उद्यानिकी वैज्ञानिक एवं अपने निकटतम उद्यानिकी विभाग के कार्यालय में सम्पर्क करने कहा गया है।