जिले के विकासखंडों में 7 मृदा परीक्षण प्रयोगशालाएं हुईं प्रारंभ

छतरपुर l किसान कल्याण एवं कृषि विभाग मंत्रालय भोपाल के निर्देशानुसार एवं कलेक्टर श्री पार्थ जैसवाल के निर्देशन में जिला स्तरीय समिति के अनुमोदन पश्चात जिले के विकासखंडों में 7 मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाएं प्रारंभ की गई हैं। जिसके लिए चयनित संस्था एवं युवा उद्यमी को प्रयोगशाला हस्तांतरण करते हुए मृदा नमूना परीक्षण का कार्य प्रारंभ कर दिया गया है इन मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं द्वारा किसानों से प्राप्त नमूनों की जांच कर तत्वों की जानकारी एवं आगामी फसल में पोषक तत्वों की सिफारिश के पत्रक तैयार किए जाएंगे। जो किसानों को कृषि विभाग के कर्मचारियों द्वारा वितरित किया जाकर, समझाइस दी जाएगी।
उपसंचालक कृषि ने किसानों से अपील की है कि किसान अपने क्षेत्र की मिट्टी परीक्षण प्रयोगशालाओं में मिट्टी नमूना स्वयं या कृषि विभाग के मैदानी कार्यकर्ताओं और विकासखंड स्तर के कार्यालय के माध्यम से भेज सकते हैं और कहा कि वर्तमान में रबी फसल की कटाई होने से खेत खाली होते हैं तो वह खेत के सैंपल लेकर प्रयोगशाला भेजें।
*विकासखंडवार चयनित संस्था एवं युवा उद्यमी*
विकासखण्डवार चयनित संस्था एवं युवा उद्यमी में बड़ामलहरा से एसआरएच फूड इंडस्ट्रीज प्राई. लिमि., छतरपुर से श्री अखिलेश प्रजापति, राजनगर से एस.एम.ए.जी. एजुकेशन एंड सर्विस प्राई.लि., लवकुशनगर से वीरेन्द्र कुमार पटेल, बिजावर से सर्वेश गुप्ता ,बक्सवाहा से चतुर्भज पाल एवं गौरिहार से श्री नरेंद्र यादव का चयन किया गया है। अतः किसान भाई विकासखंड स्तर पर ही अपने खेतों की मिट्टी की जांच करवा सकते हैं।