20 अक्तूबर 2024 को करवा चौथ का व्रत रखा जाएगा। इस दिन महिलाएं वैवाहिक जीवन में सुख-समृद्धि के लिए करवा माता की आराधना करती है। साथ ही पति की लंबी आयु व अच्छे स्वास्थ्य के लिए निर्जला उपवास रखा जाता है। करवा चौथ के त्योहार में चंद्रमा की खास भूमिका होती हैं, क्योंकि महिलाएं चंद्र दर्शन के बाद ही व्रत का पारण करती हैं। इस साल करवा चौथ पर व्यतीपात योग कृत्तिका नक्षत्र और विष्टि, बव और बालव करण का योग बन रहा है। इस योग में करवा माता की पूजा करने से सौभाग्यवती भव का आशीर्वाद मिलता है।