एम पी की महिला ने विधायक पर लगाया यौनशोषण का आरोप

भोपाल l मध्य प्रदेश की रहने वाली एक महिला ने दूसरे प्रदेश के विधायक पर यौनशोषण का आरोप लगाया है l महिला को लेकर आम आदमी पार्टी के एक नेता पूर्व विधायक सोमनाथ भारती डीजीपी के पास पहुंचे थे l जिस पर प्रदेश भाजपा मीडिया प्रभारी आशीष अग्रवाल ने एक्स पर जवाब दिया है जो इस प्रकार है l न खाता, न बही...
आम आदमी पार्टी के नेता सोमनाथ भारती द्वारा भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता श्री सतीश उपाध्याय के विरुद्ध लगाए गए सभी आरोप पूरी तरह से निराधार, मनगढ़ंत और राजनीतिक द्वेष से प्रेरित हैं।
यह एक स्पष्ट रूप से *सुनियोजित षड्यंत्र* है, जिसका मकसद एक बेदाग छवि वाले जननेता की प्रतिष्ठा को ठेस पहुँचाना है।
सोमनाथ भारती का आपराधिक रिकॉर्ड* किसी से छुपा नहीं है। वह अतीत में कई बार गिरफ्तार हो जेल भी जा चुके हैं।
सोमनाथ भारती के ऊपर घरेलू हिंसा, सार्वजनिक अशांति फैलाने, न्यायालय की अवमानना और महिला विरोधी आचरण जैसे कई संगीन आरोप लगे हैं।
दस्तावेज़ों की जालसाजी और आपराधिक साजिशों में माहिर सोमनाथ भारती* का पूरा राजनीतिक आचरण ही अविश्वसनीयता और अराजकता का प्रतीक बन चुका है। यह बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि आम आदमी पार्टी ऐसे लोगों को संरक्षण देती रही है।
इस बार सोमनाथ भारती को उनके *षड्यंत्र एवं चरित्र हनन के कुत्सित प्रयास के अपराध के लिए मानहानि का मुकदमा दायर कर कानूनी रूप से जवाबदेह बनाया जाएगा।
यह मामला सिर्फ एक नेता का नहीं, बल्कि भारतीय लोकतंत्र में सच्चाई और शुचिता की रक्षा का है।
अब आम आदमी पार्टी और कांग्रेस की यह रणनीति नहीं चलेगी-
''पहले झूठ बोलो, जब पकड़े जाओ तो माफी मांग लो*।
इस बार कानून अपना काम करेगा और जनता सच्चाई देखेगी।