सीधी जिले में हुए पेशाब कांड को लेकर प्रदेश का राजनैतिक पारा गर्म हो गया हैl इस घटनाक्रम को लेकर पीड़ित पक्ष की महिलाएं विधायक केदारनाथ शुक्ला का जमकर विरोध कर रही हैंl दरअसल, जब विधायक केदारनाथ शुक्ला पीड़ित के घर पहुंचे तो पीड़ित पक्ष ने भारी नाराजगी जाहिर करते हुए विधायक को चप्पलें दिखाईl एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो में महिलाओं ने भाजपा के नेताओं सहित विधायक को चप्पल दिखाए हैं। महिलाएं बोल रही हैं यहां से भाग जाओ। इतना ही नहीं उन्होंने 'आदिवासियों के साथ अत्याचार बंद करो, बंद करो...' नारे भी लगाए। वीडियो सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। Indiatv18 वायरल वीडियो की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है l