विधायक की गाड़ी का एक्सीडेंट, विधायक समेत कई लोग हुए घायल

दमोह l हटा विधानसभा क्षेत्र की विधायक उमा देवी खटीक का वाहन उनके ही काफिले में सड़क हादसे का शिकार हो गया। इस दुर्घटना में उनके पति लालचंद खटीक समेत कई लोग घायल हो गए। हादसा रविवार दोपहर दमोह-पन्ना मार्ग पर लुहारी गांव के पास हुआ।
विधायक उमा देवी खटीक दमोह में विधायक जयंत मलैया के होली मिलन समारोह में शामिल होने जा रही थीं। उनके काफिले में दो वाहन थे—एक में विधायक सवार थीं और दूसरे में उनके पति लालचंद खटीक समर्थकों के साथ थे। अचानक आगे चल रहे स्कॉर्पियो चालक ने ब्रेक लगा दिए, जिससे पीछे चल रही विधायक की कार उसी वाहन से टकरा गई।खबर मिलते ही दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर और एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी जिला अस्पताल पहुंचे। उन्होंने विधायक और उनके पति से मुलाकात कर उनका हालचाल जाना। इस दौरान विधायक के समर्थक भी बड़ी संख्या में अस्पताल पहुंचे।