व्यापारिक मामलों पर भले ही अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर कई बार निशाना साधा हो, लेकिन नरेंद्र मोदी के लिए उनका व्यक्तिगत सम्मान बरकरार है। पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अगले सप्ताह अमेरिका की अपनी तीन दिवसीय यात्रा के दौरान उनसे मिलेंगे। रिपब्लिकन पार्टी की ओर से राष्ट्रपति पद के प्रत्याशी ट्रंप ने आयात शुल्क का दुरुपयोग करने के लिए भारत की आलोचना की लेकिन उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी को एक शानदार व्यक्ति बताया।