हरदा /  जल संसाधन विभाग द्वारा मूंग सिंचाई वर्ष 2025 को ध्यान में रखते हुए नहरों के रखरखाव के कार्य कराये जा रहे है। कार्यपालन यंत्री जल संसाधन श्री डी.के. सिंह ने बताया कि विभाग द्वारा सोनतलाई उप संभाग में मुख्य नहर से घास एवं गाद निकालने का कार्य लगभग पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा मुख्य नहर के सभी गेट की ऑईलिंग का कार्य भी जारी है ताकि एलान क्षेत्र के सभी किसानों के खेतों तक सिंचाई सुविधा पहुँच सके। उन्होने बताया कि माचक उपनहर के प्रारंभिक गहरी खुदाई वाले हिस्से में निविदा आमंत्रित कर नहर के सीमेंटीकरण मरम्मत का कार्य कराया जा रहा है। कार्यपालन यंत्री श्री सिंह ने जल संसाधन विभाग के अनुविभागीय अधिकारियों को यह कार्य शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये है। हंडिया शाखा नहर की कार्यपालन यंत्री सुश्री सोनम वाजपेयी ने बताया कि उनके क्षेत्र में भी नहर रिपेयरिंग एवं गाद निकालने का कार्य लगातार जारी है।