सतना /अपर कलेक्टर ऋषि पवार ने बताया कि डिजिटल फसल सर्वेक्षण मौसम खरीफ वर्ष 2023 के लिए जारी निर्देशों के अनुसार फसल की जानकारी 10 सितम्बर 2023 तक शत-प्रतिशत अपलोड कर अद्यतन किया जाना था। लेकिन सतना जिले में अभी तक 9.82 प्रतिशत ही जानकारी अपलोड हो पाई है, जो कि अत्यंत न्यून है। 23 अगस्त से 25 अगस्त तक पटवारियों के सामूहिक अवकाश तथा 28 अगस्त से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर चले जाने से मौसम खरीफ वर्ष 2023 का डिजिटल फसल सर्वेक्षण की कार्यवाही पूर्ण नहीं हो सकी है। आयुक्त भू-अभिलेख ग्वालियर द्वारा निर्देशित किया गया है कि किसान गिरदावरी का कार्य स्वयं एमपी किसान ऐप के माध्यम से सुनिश्चित करें। जिससे ई-उपार्जन/फसल बीमा/फसल प्रयोग का कार्य समय सीमा में पूर्ण किया जा सके।