खंडवा l ग्रामीण अंचल किल्लौद ब्लॉक के कुकढाल गांव के जंगलों के नर्मदा बैकवॉटर में इन दिनों लौह तत्व के पत्थर मिलने की खबर ने एक बार फिर पूरे जिले को आश्चर्यचकित कर दिया है। ग्रामीणों ने ऐसे पत्थरों को इकट्ठा किया है, जिनमें चुंबक चिपकाने पर चिपक रहा है। यहां के ग्रामीणों का कहना है कि पानी की लहरें टकराने से टापू के अंदर से पत्थर निकले हैं।इन पत्थरों में लोहे की धातु जैसा कुछ अव्यव मौजूद हैं। इसमें चुंबक भी चिपक रही है। ये आयरन जैसी कुछ चीज है। कुकढाल गांव के ग्रामीण पत्थरों को लेकर कलेक्टर और खनिज विभाग पहुंचे थे। जहां पर कलेक्टर ने खनिज विभाग को जांच के आदेश दिए हैं। इंदिरा सागर बैकवॉटर रोड फॉरेस्ट से लगा हुआ है। हम लोग अमावस्या पर स्नान करने बैक वाटर में गए थे। वापस लौटते समय हमारी नजर कुछ अजीब से दिखने वाले पत्थरों पर पड़ी। उन पत्थरों को हमने उठा कर देखा तो उनका वजन अधिक लग रहा था, और वह लोहे की तरह नजर आ रहे थे। जब हमें शंका हुई तो उन पत्थरों को उठाकर हम घर ले आए l