खंडवा l भू अभिलेख अधीक्षक ने बताया कि मध्य प्रदेश शासन की कृषि संबंधी योजनाओं हेतु रबी फसल गिरदावरी वर्ष 2024-25 में 28 फरवरी तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किए जाने के लिए जिले के समस्त कृषक अपनी-अपनी भूमि में बोई गई फसलों को स्वयं एम.पी. किसान ऐप के माध्यम से दर्ज कर सकते हैं। साथ ही पटवारी/सर्वेयर द्वारा दर्ज की गई फसल की जानकारी देख सकते हैं एवं यदि गिरदावरी में भिन्नता पाई जाती है तो कृषक या भूमि स्वामी स्वयं एमपी किसान ऐप के माध्यम से 15 मार्च तक आपत्ति दर्ज कर सुधार करवा सकते हैं। जिससे उपार्जन आदि में विसंगति न हो एवं न्यूनतम समर्थन मूल्य का लाभ कृषकों को प्राप्त हो सकें।