किसानो को ड्रोन तकनीकी से संबंधित जानकारी दी

छिंदवाड़ा l विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम मेंआज छिंदवाड़ा ब्लॉक के ग्रामपंचायत रामगढ़ीं में किसान श्री संतोष पटेल के गेंहूँ के खेत में आधुनिक कृषि यंत्र ड्रोन के माध्यम से तरल उर्वरक नैनो यूरिया का छिड़काव का प्रदर्शन कृषि विभाग एवं कृषिअभियान्त्रिकी के माध्यम से किया गया जिसे उपस्थिति जनप्रतिनिधिगण अधिकारीगण एवम् किसानों ने देखा l कार्यक्रम में मुख्यअतिथि भाजपा ज़िलाअध्य्क्ष श्री विवेक बंटी साहू,भाजपे किसानमोर्चा ज़िलाअध्यक्ष श्री संजय पटेल ,उपसंचालक कृषि जितेंद्र कुमार सिंह, एसडीएम छिंदवाड़ा श्री सुधीर जैन कृषिविज्ञान केंद्र चंदनगांव छिंदवाड़ा केप्रमुखवैज्ञानिक डॉ डीसी श्रीवास्तव कार्यपालनयंत्री पीडब्ल्यूडी आसिफ़ मंडल एसडीओ कृषि नीलकंठ पटवारी सहायक कृषियंत्री समीर पटेल उपयंत्री आश्वनी सिंह SADO छिंदवाड़ा श्रद्धा डेहरिया सहित बड़ी संख्या में किसान उपस्थित थेl इस अवसर पर किसानों को मृदा स्वास्थ कार्ड का वितरण भी किया गयाl