रतलाम / प्रदेश में प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्रो का वर्चुअल शुभारंभ मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव द्वारा किया गया। इस अवसर पर रतलाम जिला चिकित्सालय मे प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का शुभारंभ प्रदेश के सूक्ष्म लघु मध्यम उद्यम मंत्री श्री चैतन्य काश्यप द्वारा किया गया। इस अवसर पर महापौर श्री प्रहलाद पटेल, कलेक्टर श्री राजेश बाथम, श्री विप्लव जैन, श्री भगत सिंह भदौरिया, अपर कलेक्टर श्री आर एस मंडलोई, सीएमएचओ डॉ आनंद चन्देलकर, सिविल सर्जन डॉ एम एस सागर, आर एम ओ डॉ अभिषेक अरोरा, डॉ अंकित जैन आदि उपस्थित थे।

 मंत्री श्री चैतन्य काश्यप ने संबोधन में कहां कि प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के स्वस्थ भारत मिशन को साकार करने दिशा मे महत्वपूर्ण कदम है। केंद्र पर लोगों को सस्ती और गुणवत्तापूर्ण दवाइयाँ मिलेंगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र मे आमजन को 2000 प्रकार की दवाइयाँ, ब्रांडेड दवाइयों की तुलना मे 50 से 90 प्रतिशत तक सस्ती मिलेंगी। साथ ही 300 प्रकार के सर्जिकल उत्पाद मिल सकेंगे, जिससे लोगों के मासिक चिकित्सा खर्च मे कमी आएगी। प्रधानमंत्री जन औषधि केंद्र का संचालन रेडक्रॉस द्वारा किया जाएगा।