मिटटी परीक्षण प्रयोगशालोंओ को युवा उद्यमियों / संस्थाओं के माध्यम से किया जाएगा संचालित
बड़वानी जिले में नवनिर्मित विकासखण्ड स्तरीय मिट्टी परिक्षण प्रयोगशालोंओ को युवा उद्यमियों/ संस्थाओ के माध्यम से प्रारंभ तथा संचालित कराया जाकर मृदा नमूना परिक्षण आरंभ कराये जाने हेतु मध्यप्रदेश शासन से आदेश प्राप्त हुए है। इन प्रयोगशालाओं को क्रियाशील करने तथा संचालन हेतु कृषि स्नातक युवाओं/संस्थाओं का चयन किया जावेंगा । आवेदन आमंत्रित करने के लिए राज्य स्तर से विज्ञापन जारी होकर उसकी सूचना विभागीय वेबसाइट पर भी प्रदर्शित कि जावेगी। इच्छुक आवेदक विज्ञापन में वेबसाइट पर ऑनलाईन आवेदन जमा कर सकते हैं । विज्ञापन में उल्लेखित अंतिम तिथी तक प्राप्त आवेदनों का मुल्यांकन जिला स्तर पर कलेक्टर द्वारा गठित परीक्षण समिति द्वारा किया जावेगा । मिटटी परिक्षण प्रयोगशालोंओ के आवंटन के लिए एक से अधिक आवेदन प्राप्त होने पर समिति पात्र आवेदकों की सूची बनाकर निर्देशित मापदंड अनुसार योग्य आवेदकों के बीच प्रयोगशालाओं का आवंटन करेगी l