भोपाल । मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव शुक्रवार 18 मई को मुंबई प्रवास पर रहेंगे। इस दौरान पत्रकार वार्ता, शोभा यात्रा एवं जनसभा को संबोधित करेंगे। 
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव प्रातः 11.50 बजे मुंबई के नरिमन प्वाइंट स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय में पत्रकार वार्ता को संबोधित करेंगे। आप दोपहर 1.35 बजे मुंबई दक्षिण मध्य लोकसभा के शिवाजी पार्क दादर में आयोजित शोभा यात्रा में शामिल होंगे। डॉ. यादव शाम 4 बजे मुंबई दक्षिण लोकसभा के लालबाग, मेघवाडी में जनसभा को संबोधित करेंगे।