भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव 30 मई को पंजाब एवं उत्तर प्रदेश के चुनाव प्रचार पर रहेंगे। 
डॉ. मोहन यादव प्रातः 8.15 बजे पंजाब के अमृतसर पहुंचकर स्वर्ण मंदिर में दर्शन करेंगे। प्रातः 9 बजे 4 कटरा मोतीराम हाथी में प्रबुद्धजनों से चर्चा करेंगे। डॉ. यादव दोपहर 12.30 बजे उत्तर प्रदेश के देवरिया लोकसभा क्षेत्र के देवरिया सदर विधानसभा के फाजिलनगर इंटर कॉलेज मैदान में स्थानीय कार्यक्रम एवं रोड शो में शामिल होंगे। दोपहर 3.10 बजे रॉबर्टसगंज लोकसभा क्षेत्र के दुद्धी विधानसभा के दुद्धी डिग्री कॉलेज मैदान सोनभद्र में स्थानीय कार्यक्रम एवं रोड शो करेंगे।