नरवाई जलाने की शिकायत पर मौके जांच कर कार्रवाई की गई

गुना कलेक्टर श्री किशोर कुमार कन्याल ने नरवाई/पराली जलाने पर सख्ती से रोक लगाये जाने के साथ ही प्रतिबंधात्मक आदेश जारी किये गये हैं।आज बमोरी के ग्राम मोई में गेहूं की फसल की नरवाई जलाने की शिकायत प्राप्त हुईं। शिकायत मिलने पर कृषि, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा मौके पर जाकर जांच की गई। स्थल निरीक्षण के दौरान पाया गया कि ग्राम मोई की सर्वे क्रमांक 23/4रकबा 0.150 हेक्टेयर भूमि पर गेहूं की फसल की नरवाई खड़ी थी, जिसमें आग लगाई गई थी।मौके पर जाकर यह स्पष्ट हुआ कि कृषक मनजीत पुत्र मोहन प्रकाश किरार द्वारा मूंग की फसल बोने के उद्देश्य से नरवाई में आग लगाई गई थी। मौके पर मौजूद टीम के समक्ष कृषक ने स्वयं नरवाई जलाने की बात स्वीकार की।इस पर कृषि, राजस्व एवं पुलिस विभाग की संयुक्त उपस्थिति में पंचनामा तैयार कर प्रकरण बनकर अग्रेषित कर दिया गया है। इस कार्रवाई में नायब तहसीलदार, हल्का पटवारी, कृषि विकास अधिकारी एवं पुलिस बल मौके पर उपस्थित रहे l जिला प्रशासन द्वारा लगातार अपील की जा रही है कि किसान नरवाई/पराली न जलाएं, क्योंकि इससे पर्यावरण एवं स्वास्थ्य पर गंभीर प्रभाव पड़ता है। भविष्य में भी ऐसी शिकायत प्राप्त होने पर संबंधित कृषकों के विरुद्ध नियमानुसार सख्त कार्रवाई की जाएगी।